A
Hindi News भारत राष्ट्रीय आंध्र प्रदेश में भी बढ़ने लगा कोरोना का ग्राफ, सामने आए दो महीने में सबसे अधिक नए मामले

आंध्र प्रदेश में भी बढ़ने लगा कोरोना का ग्राफ, सामने आए दो महीने में सबसे अधिक नए मामले

आंध्र प्रदेश में शुक्रवार को कोविड-19 के 210 नए मामले आए, जो गत दो महीने में सबसे अधिक है। इसके साथ ही राज्य में महामारी शुरू होने के बाद से अबतक 8,91,388 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है।

Andhra Pradesh reports 210 COVID-19 cases, the highest after 2 months- India TV Hindi Image Source : PTI आंध्र प्रदेश में शुक्रवार को कोविड-19 के 210 नए मामले आए, जो गत दो महीने में सबसे अधिक है।

अमरावती: आंध्र प्रदेश में शुक्रवार को कोविड-19 के 210 नए मामले आए, जो गत दो महीने में सबसे अधिक है। इसके साथ ही राज्य में महामारी शुरू होने के बाद से अबतक 8,91,388 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी अद्यतन बुलेटिन के मुताबिक शुक्रवार सुबह नौ बजे समाप्त हुए 24 घंटे में 140 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं जबकि एक कोविड-19 मरीज की इस अवधि में मौत हुई है। बुलेटिन के मुताबिक इस समय राज्य में 1,227 मरीज उपचाराधीन हैं, 8,82,981 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं जबकि 7,180 लोगों की जान गई है।

विभाग के मुताबिक चित्तूर जिले में कोरोना वायरस के कुल 85 नए मामले आए है जो गत दो महीने में किसी एक जिले में सामने आए नए मरीजों की सबसे अधिक तादाद है। इसके साथ ही चित्तूर जिले में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 431 हो गई है। लंबे समय के बाद पूर्वी गोदावरी जिले में एक दिन में 41 नए मामले हैं जिससे जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,24,584 हो गई है जिनमें से 111 उपचाराधीन हैं। 

वहीं, भारत में एक दिन में कोविड-19 के 23,285 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,13,08,846 हो गई। आंकड़ों के अनुसार, पिछले करीब 78 दिनों में सामने आए ये सर्वाधिक नए मामले हैं। इससे पहले, 24 दिसम्बर को एक दिन में 24,712 नए मामले सामने आए थे। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, 117 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,58,306 हो गई। देश में उपचाराधीन मामलों में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है और अभी 1,97,237 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.74 प्रतिशत है। 

आंकड़ों के अनुसार, देश में कुल 1,09,53,303 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर गिरकर 96.86 प्रतिशत हो गई है। वहीं, कोविड-19 से मृत्यु दर 1.40 प्रतिशत है। देश में पिछले साल सात अगस्त में संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार चले गए थे। 

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, देश में अभी तक 22,49,98,638 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है। इनमें से 7,40,345 नमूनों की जांच बृहस्पतिवार को की गई थी। आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में वायरस से जिन 117 और लोगों की मौत हुई है, उनमें से महाराष्ट्र के 57, पंजाब के 18 और केरल के 13 लोग थे। 

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में वायरस से कुल 1,58,306 लोगों की मौत हुई, जिनमें से महाराष्ट्र के 52,667, तमिलनाडु के 12,535, कर्नाटक के 12,381, दिल्ली के 10,934, पश्चिम बंगाल के 10,286, उत्तर प्रदेश के 8,741 और आंध्र प्रदेश के 7,179 लोग थे। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की मौत हुई है उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का आईसीएमआर के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है। 

ये भी पढ़ें

Latest India News