A
Hindi News भारत राष्ट्रीय आंध्र प्रदेश में Coronavirus के 62 नए केस, कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1525 हुई

आंध्र प्रदेश में Coronavirus के 62 नए केस, कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1525 हुई

आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 62 नए मामले सामने आए है, जिससे राज्य में कोविड-19 के कुल मामले बढ़ कर 1,525 हो गए हैं।

आंध्र प्रदेश में Coronavirus के नए केस- India TV Hindi आंध्र प्रदेश में Coronavirus के 62 नए केस, कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1525 हुई

अमरावती: आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 62 नए मामले सामने आए है, जिससे राज्य में कोविड-19 के कुल मामले बढ़ कर 1,525 हो गए हैं। उपचार के बाद पिछले 24 घंटे में 38 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। अभी तक राज्य में कुल 441 लोग उपचार के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं।

कोविड-19 के ताजा बुलेटिन में बताया गया है कि संक्रमण से राज्य में अब तक 33 लोगों की मौत हुई है। राज्य में संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित स्थान कुर्नूल में पिछले 24 घंटों में 25 नए मामले सामने आए हैं।

जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक कुल 436 मामले सामने आये हैं, जिनमें 360 लोगों का उपचार चल रहा है, 66 लोगों को उपचार के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है और 10 लोगों की मौत हो चुकी है।

राज्य में संक्रमण से अन्य बेहद प्रभावित स्थान कृष्णा जिले में 12 नए मामले सामने आए हैं और यहां संक्रमण के कुल मामले बढ़ कर 258 हो गये हैं। बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 5,943 नमूनों की जांच की गई। अभी तक कुल 1,08,403 नमूनों की जांच हुई है।

Latest India News

Related Video