A
Hindi News भारत राष्ट्रीय आंध्र प्रदेश में कोरोना के 7224 नए केस, 15 मरीजों की मौत

आंध्र प्रदेश में कोरोना के 7224 नए केस, 15 मरीजों की मौत

आंध्र प्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस के 7,224 नए मामले सामने आए, जो 26 सितंबर के बाद एक दिन में आए सबसे अधिक मामले हैं।

आंध्र प्रदेश में कोरोना के 7224 नए केस, 15 मरीजों की मौत- India TV Hindi Image Source : PTI आंध्र प्रदेश में कोरोना के 7224 नए केस, 15 मरीजों की मौत

अमरावती: आंध्र प्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस के 7,224 नए मामले सामने आए, जो 26 सितंबर के बाद एक दिन में आए सबसे अधिक मामले हैं। ये आंकड़े सुबह नौ बजे तक पिछले 24 घंटों के हैं। राज्य में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 40,469 हो गई, जो 15 अक्टूबर के बाद सबसे अधिक है। नवीनतम बुलेटिन में कहा गया कि राज्य में 24 घंटे में 2,332 और कोविड-19 रोगी ठीक हुए हैं और 15 और लोगों ने संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया। 

बुलेटिन में कहा गया कि राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर अब 9,55,455 तक पहुंच गए, जबकि 9,07,598 मरीज ठीक हो चुके हैं और 7,388 लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच, स्वास्थ्य विभाग की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि शनिवार को राज्य को कोविशील्ड की पांच लाख और कोवैक्सिन की एक लाख खुराकें मिलीं। 

देश में सर्वाधिक 1341 मरीजों की मौत

भारत में कोविड-19 के रिकॉर्ड 2,34,692 नए मामले सामने आने के बाद देश में अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,45,26,609 हो गई है, वहीं एक दिन में अब तक सर्वाधिक 1,341 लोगों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 1,75,649 हो गई है। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार आठ बजे के अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 16 लाख से अधिक हो गई है। संक्रमण के मामलों में लगातार 38वें दिन वृद्धि हुई है। 

देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 16,79,740 हो गई है जो संक्रमण के कुल मामलों का 11.56 प्रतिशत है जबकि संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की दर गिरकर 87.23 प्रतिशत रह गई है। 

इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,26,71,220 हो गई है और मृत्यु दर गिरकर 1.21 प्रतिशत हो गई है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 398 लोगों की मौत हुई। 

इसके अलावा दिल्ली में 141, छत्तीसगढ़ में 138, उत्तर प्रदेश में 103, गुजरात में 94, कर्नाटक में 78, मध्य प्रदेश में 60, पंजाब में 50, तमिलनाडु में 33 और राजस्थान में 31 लोगों की मौत संक्रमण से हुई है।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के मुताबिक, अब तक 26,49,72,022 नमूनों की जांच की जा चुकी है जिनमें से 14,95,397 नमूनों की जांच शुक्रवार को की गई।

Latest India News