मुंबई: अंधेरी स्टेशन और विले पार्ले जंक्शन के बीच गोखले रोड ओवर ब्रिज का हिस्सा आज रेलवे ट्रैक पर गिर गया। इस हादसे में 5 लोग घायल हो गए। गनीमत ये रही कि जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त कोई ट्रेन फुटओवर ब्रिज के नीचे नहीं थी। जानकारी के मुताबिक इस हादसे की चपेट में बहुत से लोग आ सकते थे. क्योंकि जिस वक्त फुटओवर ब्रिज गिरा उस वक्त एक लोकल ट्रेन इस ब्रिज के नीचे से गुजरने वाली थी। लेकिन इस लोकल को चला रहे मोटरमैन चन्द्रशेखर सावंत ने पुल के कुछ हिस्से को गिरते देखा और तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया। फुटओवर ब्रिज से कुछ ही मीटर पहले ट्रेन रूक गई। और उनके सामने ही पूरा ब्रिज जमीन पर आ गया। आज रेल मंत्री पीयूष गोयल ने मोटरमैन चंद्रशेखर सावंत को पांच लाख रुपए का इनाम देने का ऐलान भी किया...
इस हादसे के बाद फौरन बचाव दल मौके पर पहुंचा। पूरे दिन मशक्कत के बाद बिजली की उन तारों को ठीक किया जो टूटकर नीचे गिर गईं थी। पुल के हिस्से को बड़ी-बड़ी मशीनों के जरिए हटाने की कोशिश की। रेस्क्यू टीम ने उन लोगों को भी बाहर निकाला..जो मलबे में फंस गए थे। यह फुट ओवर ब्रिज सैंतालीस साल पुराना था। इसका निर्माण 1971 में हुआ था।
आमतौर पर इस ब्रिज पर सुबह के वक्त लोगों की भीड़ रहती है। स्कूल भी खुल चुके हैं इसलिए बच्चे भी अंधेरी में एक तरफ से दूसरी तरफ जाने के लिए इसी पुल का इस्तेमाल करते हैं लेकिन मुंबई में आज सुबह से भारी बारिश हो रही थी। बारिश के कारण पुल पर पैदल चलने वालों की संख्या कम थी। रेल मंत्री पीयूष गोयल आज खुद घटनास्थल पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। उन्होंने 15 दिन के अंदर हादसे की जांच रिपोर्ट सौंपने के आदेश दिए हैं। वैसे शुरुआती जानकारी के मुताबिक बारिश की वजह से पुल में क्रैक पडने को हादसे की वजह बताया जा रहा है।
Latest India News