नई दिल्ली। कोरोना वायरस से संक्रमित कोई व्यक्ति अगर 14 दिन तक घूमता रहे और लोगों से मिलता रहे तो चेन प्रक्रिया में 16000 लोगों के संक्रमित होने की आशंका रहती है, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर प्रसून चटर्जी ने इंडिया टीवी के कार्यक्रम में यह जानकारी दी है। डॉक्टर प्रसून चटर्जी ने कहा कि कोरोना वायरस से ग्रसित कोई व्यक्ति अगर दिन में 2-3 लोगों से मिलता है और उन्हें संक्रमित करता है तो 14 दिन की चेन प्रोसेस में 16000 लोगों के संक्रमित होने का खतरा रहता है।
यही वजह है कि केंद्र और राज्य सरकारों ने लोगों से घरों में रहने की अपील की है और देशभर में अधिकतर जगहों पर लॉकडाउन लागू कर दिया गया है। हालांकि लॉकडाउन के बावजूद कई जगहों पर लोग घरों से बाहर आते-जाते दिखे हैं जिसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने राज्यों से कहा है कि वे लॉकडाउन के नियमों का सख्ति से पालन कराएं।
इंडिया टीवी से बात करते हुए चीन में काम कर रहे भारतीय डॉक्टर संजीब चौबे ने कहा है कि भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए भारत सरकार ने अभी तक जो भी कदम उठाए हैं वे सभी कदम काफी सकारत्मक हैं लेकिन भारत की जनता को इसके नियमों का सख्ती से पालन करना होगा। डॉक्टर संजीव चौबे ने बताया कि चीन ने भी पहले कई गलतियां की थी लेकिन बाद में वहां की सरकार ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने क लिए सख्त नियम बनाए और वहां की जनता ने भी पूरे अनुशासन के साथ उन नियमों का पालन किया।
Latest India News