A
Hindi News भारत राष्ट्रीय J&K: अरनिया सेक्टर में BSF ने घुसपैठ की कोशिश की नाकाम, एक आतंकी ढेर

J&K: अरनिया सेक्टर में BSF ने घुसपैठ की कोशिश की नाकाम, एक आतंकी ढेर

बीएसएफ ने आज यहां अरनिया क्षेत्र में पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा मदद के लिए की जा रही फायरिंग की आड़ में भारत की तरफ घुसपैठ करने के आतंकवादियों के एक गुट के प्रयास को नाकाम कर दिया। बीएसएफ के अधिकारी ने कहा कि हथियारों से लैस आतंकवादियों का एक गुट जम्म

bsf- India TV Hindi bsf

जम्मू: बीएसएफ ने आज यहां अरनिया क्षेत्र में पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा मदद के लिए की जा रही फायरिंग की आड़ में भारत की तरफ घुसपैठ करने के आतंकवादियों के एक गुट के प्रयास को नाकाम कर दिया। बीएसएफ के अधिकारी ने कहा कि हथियारों से लैस आतंकवादियों का एक गुट जम्मू जिले के अरनिया क्षेत्र में जंगल का फायदा उठाकर पाकिस्तान की तरफ अंतरराष्ट्रीय सीमा के करीब पहुंच गया।

उन्होंने बताया कि शाम करीब तीन बजकर 40 मिनट पर आतंकवादियों ने प्रहरियों को गोलीबारी कर उलझाने की कोशिश की जिसपर चौकस बीएसएफ सैनिकों ने माकूल जवाब दिया। इसी बीच पाकिस्तानी रेंजर्स ने भी गोलीबारी कर आतंकवादियों का भरपूर साथ दिया।

सीमा प्रहरियों ने भारत की ओर सीमा तारबंदी से 50 मीटर दूरी पर घुसपैठिया को मार गिराया। अधिकारी ने बताया कि बीएसएफ सैनिकों ने पाकिस्तान की ओर से की गयी गोलीबारी का करारा जवाब दिया जिसके बाद आतंकवादी पीछे हट गए।

उधर, सुरक्षा बलों ने पुंछ जिले में एक ठिकाने का पर्दाफाश किया और कारतूस, हथियार और विस्फोटक बरामद किए। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस और सुरक्षा बलों ने जिले के मेंढर क्षेत्र के बेरी रख के वन्य इलाके में तलाशी अभियान चलाया और एक ठिकाने का पर्दाफाश किया।

उन्होंने बताया कि वहां से एक एके-56 राइफल, 12 एके मैगजीन, एके राइफल के 550 राउंड, पीआईकेए बंदूक के 440 राउंड, दो चीनी हथगोला आदि सामान बरामद किये गए।

Latest India News