A
Hindi News भारत राष्ट्रीय पंजाब के नवांशहर के पास लड़ाकू विमान MiG-29 क्रैश, IAF ने कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का दिया आदेश

पंजाब के नवांशहर के पास लड़ाकू विमान MiG-29 क्रैश, IAF ने कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का दिया आदेश

पंजाब के नवांशहर में शुक्रवार को भारतीय वायुसेना का एक लड़ाकु विमान क्रैश हो गया।

Punjab an Indian Air Force Fighter Aircraft Has Crashed in Hoshiarpur: Pilot Ejects Safely भारतीय वा- India TV Hindi An Indian Air Force fighter aircraft has crashed in Punjab

नई दिल्ली। पंजाब के नवांशहर में शुक्रवार को भारतीय वायुसेना का एक लड़ाकु विमान तकनीकी गड़बड़ी के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हालांकि, हादसे में पायलट सुरक्षित है। बताया जा रहा है कि रोजाना प्रैक्टिस के तहत मिग-29 ने सुबह 10.30 बजे जालंधर के आदमपुर एयरबेस स्टेशन से उड़ान भरी थी लेकिन कुछ देर बाद ही विमान हादसे का शिकार हो गया। दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और आग पर काबू पाया जा रहा है। 

भारतीय वायु सेना ने हादसे को लेकर बताया कि जालंधर के पास वायु सेना के बेस से ट्रेनिंग मिशन पर गया एक मिग-29 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में तकनीकी खराबी आ गई और पायलट विमान को नियंत्रित नहीं कर सका और सुरक्षित बाहर निकल गया। कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का आदेश दिया गया है। विमान के क्रैश होने से खेतों में आग लग गई। अभी मौके पर वायुसेना, पुलिस और दमकल की गाड़ियां पहुंच गई हैं। हादसा का सही कारण क्या रहा, इसके बारे में विशेषज्ञ टीम के पहुंचने के बाद ही पता चल पाएगा।  बता दें कि भारतीय वायुसेना में  मिग 29 'फ्लाइंग कॉफिन' के नाम से बदनाम है।

Latest India News