Amritsar train accident: पंजाब में राजकीय शोक का ऐलान, सरकारी दफ्तर, स्कूल और कॉलेज रहेंगे बंद
Amritsar train accident: पंजाब के अमृतसर में एक बड़ा हादसा हुआ है। ट्रेन की चपेट में आने से कई लोगों की मौत की आशंका है।
Amritsar train accident: पंजाब के अमृतसर में एक बड़ा हादसा हुआ है। ट्रेन की चपेट में आने से कई लोगों की मौत की खबर है। विभिन्न रिपोर्ट्स के मुताबिक मरनेवालों का आंकड़ा 100 तक पहुंच सकता है। एसडीएम ने 60 लोगों की मौत की पुष्टि कर दी है। यह हादसा जोड़ा फाटक के पास हुआ है।
बताया जा रहा है कि जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त लोग दशहरा मेले के दौरान होनेवाले रावण दहन देख रहे थे। पुलिस के मुताबिक घटना में हताहत लोगों की संख्या 50 से ज्यादा हो सकती है। कई घायलों को अस्पतालों में भर्ता कराया गया है। बताया जाता है अचानक एक समय पर दो ट्रेनें आ गई और ट्रेन की चपेट में लोग आ गए है। बताया जा रहा है कि कई लोग परिवार के साथ दशहरा देखने आए थे।
मुख्य अपडेट
पंजाब में राजकीय शोक का ऐलान, कल दफ्तर और स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे
अमृतसर ट्रेन हादसा: रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया- 0183-2223171, 0183-2564485
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने अमृतसर रेल हादसे पर दुख जताया और कहा कि जरूरी कदम उठाए जाते तो हादसे को रोका जा सकता था। केंद्र की एजेंसियां हरसंभव मदद कर रही हैं।
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने हादसे पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने कहा कि हादसे में हताहत लोगों के परिजनों के प्रति हमारी गहरी संवेदना है।
रावण के पुतले के दहने के बाद मैं वहां से चली गई थी। जरूरत हादसे के शिकार लोगों को इलाज उपलब्ध कराने की थी। दशहरा हर साल मनाया जाता है लेकिन लोग इसपर राजनीति कर रहे हैं- नवजोत कौर सिद्धू
भीड़ बढ़ने के चलते कई लोग ट्रैक पर मौजूद थे। इसी दौरान एक ट्रैक पर डीएमयू और दूसरी ट्रैक पर हावड़ा मेल ट्रेन आ गई। इससे लोगों में भगदड़ मच गई और लोग ट्रेन की चपेट में आ गए। हादसे में कई लोगों के हताहत होने की आशंका है।
चश्मदीदों के मुताबिक ट्रैक के किनारे ही रावण दहन हो रहा था इसी दौरान पटाखे फूटे और लोग ट्रैक पर आ गए। इसी बीच तेज रफ्तार से ट्रेन आ गई लोग ट्रेन की चपेट में आ गए।ट्रेन की स्पीड बहुत ज्यादा थी, जबकि भीड़भाड़ वाले इलाके को देखते हुए इसकी रफ्तार कम होनी चाहिए। इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में काफी नाराजगी है।
मौके पर मौजूद चश्मदीद के अनुसार दशहरा कमेटी और प्रशासन की लापरवाही की वजह से यह घटना हुई। उन्हें यह सुनिश्चित करना चाहिए था कि कार्यक्रम के दौरान यहां पर ट्रेन की स्पीड धीमी रखी जाए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर घटना पर दुख जताते हुए कहा कि, अमृतसर में हुई रेल दुर्घटना को लेकर बहुत दुखी हूं। मृतक परिवारों के प्रति मेरी पूरी सहानुभूति है, और प्रार्थना कर रहा हूं कि जो लोग इसमें घायल वे जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाएं। हमनें अधिकारियों को सभी आवश्यक सहायता मुहैया कराने को कहा है।
यह दुर्भाग्यपूर्ण हादसा है। मृतकों की संख्या की पुष्टि अभी नहीं हो पाई है। राहत और बचाव के लिए ट्रेन मौके पर पहुंच गई है। रेल राज्य् मंत्री मौके पर पहुंच रहे हैं: ADG PR, रेलवे
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने ट्रेन हादसे पर ट्वीट कर कहा कि पंजाब में दशहरा त्योहार के दौरान हुए ट्रेन हादसे में लोगों की बहुमूल्य जानें चली गई हैं। मृतकों के परिजनों के साथ पूरी सहानुभूति प्रकट करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
अमृतसर ट्रेन हादसे में मारे गए लोगों को 5-5 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान
अमृतसर में हुए भयानक ट्रेन हादसे में पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने मारे गए लोगों को मुआवजे के तौर पर 5-5 लाख रुपए देने की घोषणा की है। कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने घायलों के पंजाब के सरकारी और निजी अस्पतालों में फ्री ईलाज की घोषणा भी की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राहत और बचाव कार्यों का जायजा लेने के लिए वह खुद अमृतसर जा रहे हैं। हालांकि इस दर्दनाक हादसे में कितने लोगों की मौत हुई है और कितने घायल हुए हैं इसकी सटीक जानकारी अभी नहीं आई है, मौके पर पहुंचे सरकारी अधिकारियों का कहना है कि शुरुआती तौर पर ऐसा लग रहा है कि दुर्घटना में 50-60 लोगों की मौत हुई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पता लगाना होगा कि रेलवे ट्रैक के इतने नजदीक किसने रावण दहन का आयोजन करने की अनुमति दीस्थानीय लोगों का कहना है कि रावण दहन के इस आयोजन में पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू मुख्य अतिथि थीं।
लाइव टीवी