नई दिल्ली: वित्त मंत्री अरुण जेटली ने अमृतसर में हुए रेल हादसे पर गहरा दुख जताते हुए कहा है कि शुरुआती रिपोर्ट्स से ऐसा लगता है कि अगर जरूरी कदम उठाए जाते तो हादसे को रोका जा सकता था। बहुत बड़ी संख्या में लोग हताहत हुए हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य के साथ ही रेलवे की एजेंसियां घायलों और हताहतों को पर्याप्त राहत उपलब्ध कराएं।
उन्होंने कहा कि इस हादसे में जो लोग भी हताहत हुए हैं उनके प्रति हमारी गहरी संवेदना है। उन्होंने कहा कि इस हादसे के लिए जो लोग भी जिम्मेदार होंगे उनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल जो लोग भी घायल हैं उनका उचित इलाज हो। जेटली ने कहा कि उनकी रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा से बात भी हुई है।
आपको बता दें कि आज शाम में अमृतसर में रेल लाइन के किनारे रावण दहन के एक कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों लोगों के ट्रेन की चपेट में आ गए। इस हादसे में 60 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए हैं।
Latest India News