नई दिल्ली: पंजाब में अमृतसर में जोड़ा फाटक के पास रावण दहन देखने के लिए रेल की पटरी पर खड़े लोगों के ट्रेन की चपेट में आने से से कम से कम 62 लोगों की मौत हो गई थी। ट्रेन जालंधर से अमृतसरआ रही थी तभी जोड़ा फाटक पर यह हादसा हुआ।मौके पर कम से कम 300 लोग मौजूद थे जो पटरियों के निकट एक मैदान में रावण दहन देख रहे थे।
इस हादसे में रेलवे ट्रैक के पास मेले के आयोजन और रावण दहन की अनुमति को लेकर लगातार सवाल उठता रहा है। अब इस संबंध में रावण दहन कार्यक्रम के आयोजक सौरभ मदान मीठू ने विडियो जारी करअपनी सफाई दी है। मीठू ने कहा है कि उन्होंने आयोजन के लिए सभी तरह की अनुमति ली थी। साथ ही दावा किया है कि वह आयोजन के दौरान लगातार लोगों से ट्रैक से दूर खड़ने रहने की अपील भी की थी।
Latest India News