A
Hindi News भारत राष्ट्रीय बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने अमिताभ बच्चन के जल्द स्वस्थ होने की कामना की

बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने अमिताभ बच्चन के जल्द स्वस्थ होने की कामना की

मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री और बीजेपी के सीनियर नेता कैलाश विजयवर्गीय ने हिंदी फिल्मों के महानायक अमिताभ बच्चन के करोना से जल्द स्वस्थ होने की कामना की

बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने अमिताभ बच्चन के जल्द स्वस्थ होने की कामना की- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने अमिताभ बच्चन के जल्द स्वस्थ होने की कामना की

मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री और बीजेपी के सीनियर नेता कैलाश विजयवर्गीय ने हिंदी फिल्मों के महानायक अमिताभ बच्चन के करोना से जल्द स्वस्थ होने की कामना की और कहा है कि उनके चाहनेवालों को अभी उनकी श्रेष्ठ अदाकारी का इंतजार है। कैलाश विजयवर्गीय ने  अपने ट्वीट में लिखा, 'हिंदी फिल्मों के महानायक अमिताभ बच्चनजी का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। उन्हें मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ईश्वर उन्हें शीघ्र स्वस्थ करे। उनके चाहने वालों को अभी उनकी श्रेष्ठ अदाकारी का इंतजार है।'

आपको बता दें कि बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी। अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर कहा कि मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। मैं अस्पताल में शिफ्ट हो गया हूं। अस्पताल ने प्रशासन को जानकारी दे दी है। परिवार और स्टाफ के लोगों का भी टेस्ट हुआ है। रिजल्ट आना बाकी है।

Latest India News