नई दिल्ली: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं और उन्हें मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर खुद के संक्रमित होने की जानकारी दी है। अमिताभ बच्चन ने लिखा, "मैं कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया हूं। अस्पताल में भर्ती हूं। अस्पताल से अधिकारियों को जानकारी दे दी है। परिवार के सदस्य और स्टाफ का टेस्ट हुआ है परिणाम आना अभी बाकि है। पिछले 10 दिनों में जो लोग भी मेरे आस-पास आए हैं कृपया अपना टेस्ट करवा लें।"
अमिताभ के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से न केवल सिनेमा जगत बल्कि राजनीति जगत भी काफी हैरान हैं और उनके जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने लिखा, ''प्रिय अमिताभ जी, मैं आपके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। आखिरकार, आप इस देश में लाखों लोगों की प्रेरणा हैं, एक प्रतिष्ठित सुपरस्टार! शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए शुभकामनाएं!''
वहीं, केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग एवं एमएसएमई मंत्री नितिन गडकरी ने लिखा है, ''हम सभी आपके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं।''
Latest India News