A
Hindi News भारत राष्ट्रीय अमित शाह ने UPA शासन में हुए रक्षा सौदे को लेकर राहुल गांधी को घेरा

अमित शाह ने UPA शासन में हुए रक्षा सौदे को लेकर राहुल गांधी को घेरा

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने मीडिया में आई एक खबर का हवाला देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर संप्रग शासन के दौरान हुए रक्षा सौदे को लेकर निशाना साधा।

BJP chief Amit Shah- India TV Hindi Image Source : PTI BJP chief Amit Shah

नई दिल्ली: भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने मीडिया में आई एक खबर का हवाला देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर संप्रग शासन के दौरान हुए रक्षा सौदे को लेकर निशाना साधा। इस खबर में दावा किया गया है कि राहुल गांधी के एक कथित कारोबारी साझेदार को इस सौदे में ऑफसेट करार मिला था। एक पत्रिका के अनुसार ब्रिटेन की एक कंपनी के सह-प्रमोटर को उस वक्त फ्रांस की कंपनी के ऑफसेट साझेदार के तौर पर रक्षा करार हासिल हुआ था जब कांग्रेस नीत संप्रग सत्ता में थी। इस कंपनी के बड़े हिस्से पर गांधी का स्वामित्व था।

शाह ने इस खबर को टैग करते हुए ट्वीट किया, “राहुल गांधी के ‘मिडास टच’ के साथ कोई भी सौदा बहुत ज्यादा नहीं है। जब वह सत्ता में थे, उनके कारोबारी साझेदार फायदा उठा रहे थे। इससे फर्क नहीं पड़ता कि भारत को इसका परिणाम भुगतना पड़े।” मिडास टच आसानी से लाभ कमाने की काबिलियत के लिए उपयुक्त होने वाला विशेषण है। खबर में दावा किया गया कि राहुल गांधी के पुराने कारोबारी साझेदार से जुड़ी सहायक कंपनियों को फ्रांस की एक कंपनी से 2011 में ऑफसेट साझेदार के तौर पर रक्षा करार हासिल हुआ था।

Latest India News