A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Amit Shah in J&K LIVE: जम्मू-कश्मीर में अब किसी को डरने की जरुरत नहीं- अमित शाह

Amit Shah in J&K LIVE: जम्मू-कश्मीर में अब किसी को डरने की जरुरत नहीं- अमित शाह

अमित शाह ने आज जम्मू-कश्मीर के लोगों को कई सौगातें दी। आज एक तरफ उन्होंने कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत की तो वहीं कई प्रोजेक्ट्स को आज उन्होंने जम्मू की जनता को सौंपें भी।

amit shah- India TV Hindi Image Source : PTI (FILE PHOTO) अमित शाह के जम्मू-कश्मीर दौरे का आज दूसरा दिन, कई विकास परियोजना का उद्घाटन करेंगे

श्रीनगर: गृह मंत्री अमित शाह का जम्मू-कश्मीर दौरे का आज दूसरा दिन है। आज वो जम्मू में रहेंगे। कल की तरह आज भी उनका बेहद ही व्यस्त कार्यक्रम है जहां वो आज जम्मू-कश्मीर के लोगों को कई सौगात देने वाले हैं। आज एक तरफ वो कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे तो वहीं कई प्रोजेक्ट्स को आज वो जम्मू की जनता को सौंपेंगे भी। आज सबसे पहले गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मू के जीडीए ग्राउंड भगवती नगर में विकास परियोजना का उद्घाटन किया। इसके बाद जम्मू में बने मल्टी डिसीपिल्नरी रिसर्च सेंटर देश को समर्पित किया, साथ ही परिसर के सेगमेंट-सी की आधारशिला भी रखी। इन सब कार्यक्रमों के बाद अमित शाह श्रीनगर लौटेंगे और पुलवामा के सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर जाएंगे।

Latest India News

Live updates : Amit Shah in J&K Live Updates

  • 8:01 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    शाह ने स्थानीय निवासियों के साथ बातचीत की

    जम्मू-कश्मीर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मकवाल सीमा में अग्रिम इलाकों के अपने दौरे के दौरान स्थानीय निवासियों के साथ बातचीत की। उनके साथ उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी मौजूद रहे।

  • 2:27 PM (IST) Posted by Khushbu

    कल ये तीन परिवार वाले मुझसे सवाल पूछ रहे थे कि क्या देकर जाओगे? भाई मैं तो हिसाब लेकर आया हूं कि क्या देकर जाऊंगा। मगर 70 साल तीन परिवार वालों ने जम्मू-कश्मीर में राज किया, आपने क्या दिया इसका हिसाब लेकर आओ। आज जम्मू-कश्मीर हिसाब मांग रहा है: अमित शाह

  • 2:26 PM (IST) Posted by Khushbu

    एक जमाना था कि जम्मू-कश्मीर में कहने को पांच मगर चार ही मेडिकल कॉलेज थे। आज मैं आपको बताने आया हूं कि जम्मू-कश्मीर में अब सात नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना हो चुकी है। पहले 500 विद्यार्थी यहां से MBBS कर सकते थे, अब लगभग 2,000 विद्यार्थी यहां MBBS कर पाएंगे: अमित शाह

  • 2:25 PM (IST) Posted by Khushbu

    पहले जम्मू में सिखों, खत्रियों, महाजनों को भूमि खरीदने का अधिकार नहीं था। जो शरणार्थी वहां से यहां आए थे, उनके अधिकार नहीं थे, वाल्मीकि, गुर्जर भाइयों के अधिकार नहीं थे। भारत के संविधान के सभी अधिकार अब मेरे इन भाइयों को मिलने वाले हैं: अमित शाह

  • 2:21 PM (IST) Posted by Khushbu

    5 अगस्त 2019 को प्रधानमंत्री मोदी जी ने ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए अनुच्छेद 370 और 35ए को खत्म किया। इससे जम्मू-कश्मीर के लाखों लोगों को अपने अधिकार प्राप्त हुए। अब भारतीय संविधान के सभी अधिकार यहां के सभी लोगों को मिल रहे हैं: अमित शाह

  • 2:21 PM (IST) Posted by Khushbu

    मैं जम्मू कश्मीर को आज ये कहने आया हूं कि जम्मू कश्मीर वालों के साथ अन्याय का समय खत्म हो चुका है। अब कोई आपके साथ अन्याय नहीं कर सकता। अब जम्मू कश्मीर का विकास होगा और ये प्रदेश, देश को आगे बढ़ाने में अपना योगदान देगा: अमित शाह

  • 1:07 PM (IST) Posted by Khushbu

    अमित शाह ने आईआईटी जम्मू के नए कैंपस का उद्घाटन किया। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और उपराज्पाल मनोज सिन्हा भी मौजूद रहे।

  • 12:36 PM (IST) Posted by Khushbu

    जम्मू पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह, भगवती नगर में जनसभा स्थल पर भारत माता की जय के नारे लगने लगे।

  • 8:49 AM (IST) Posted by Khushbu

    अमित शाह जम्मू के जीडीए ग्राउंड भगवती नगर में विकास परियोजना का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा वह जम्मू में बने मल्टी डिसीपिल्नरी रिसर्च सेंटर देश को समर्पित करेंगे, साथ ही परिसर के सेगमेंट-सी की आधारशिला भी रखेंगे।

     

  • 8:49 AM (IST) Posted by Khushbu

    गृह मंत्री अमित शाह का जम्मू-कश्मीर दौरे का आज दूसरा दिन है। आज भी उनका बेहद ही व्यस्त कार्यक्रम रहने वाला है जहां वो आज जम्मू-कश्मीर के लोगों को कई सौगात देने वाले हैं।