A
Hindi News भारत राष्ट्रीय कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में प्रधानमंत्री के साथ खड़ा है देश: अमित शाह

कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में प्रधानमंत्री के साथ खड़ा है देश: अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में पूरा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़ा है।

कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में प्रधानमंत्री के साथ खड़ा है देश: अमित शाह- India TV Hindi Image Source : AMIT SHAH/TWITTER कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में प्रधानमंत्री के साथ खड़ा है देश: अमित शाह

चेन्नई: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में पूरा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़ा है। पलानीस्वामी-पनीरसेल्वम के नेतृत्व में कोविड-19 महामारी से प्रभावी तरीके से निपटने के लिए शाह ने तमिलनाडु सरकार की सराहना की और कहा कि राज्य सरकार इस मामले में केंद्र के अनेक दिशानिर्देशों को सही से लागू कर रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘देश और दुनिया कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं। देश ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सफलतापूर्वक इसका सामना किया है। तुलनात्मक रूप से देखें तो भारत ने कई विकसित देशों से अच्छा काम किया है।’’

शाह ने यहां राज्य सरकार के एक समारोह में कहा कि केवल सरकार और उसकी मशीनरी ही नहीं बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 130 करोड़ भारतीय कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं।

वहीं, इससे अलावा शाह ने तमिलनाडु के चेन्नई शहर की पेयजल आपूर्ति को पूरा करने के लिए पांचवें जलाशय को शहर को समर्पित किया और राज्यभर में विभिन्न बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की आधारशिला रखने के बाद लोगों को संबोधित किया। 

संबोधन में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में वंशवाद की राजनीति, भ्रष्टाचार और जातिवाद को खत्म करने की लड़ाई छेड़ दी है। उन्होंने कहा, ‘‘उनके नेतृत्व में जब हमने राज्य के चुनाव लड़े, तो वंशवादी दलों को हार का सामना करना पड़ा।’’

उन्होंने द्रमुक को स्पष्ट संदर्भ देते हुए कहा, ‘‘अब तमिलनाडु में एक वंशवादी पार्टी के चुनाव हारने की बारी है, जो लोकतांत्रिक मूल्यों पर काम नहीं करती है, केवल वंशवाद की राजनीति को आगे ले जाती है।’’

Latest India News