नयी दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को सरकार के शीर्ष मंत्रियों की एक हाई लेवल मीटिंग की अध्यक्षता की। इस बैठक में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और विदेश मंत्री एस जयशंकर सहित कई अन्य शीर्ष मंत्रियों ने शिरकत की। अधिकारियों ने कहा कि गृह मंत्रालय में यह बैठक एक घंटे से अधिक चली।
वाणिज्य एवं रेल मंत्री पीयूष गोयल तथा पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी इस बैठक में मौजूद थे। समझा जाता है कि इस बैठक में बढ़ती कीमतों के बीच कच्चे तेल की आपूर्ति के मुद्दे पर चर्चा की गई। एक अधिकारी ने बताया कि शाह की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में वित्त एवं पेट्रोलियम मंत्रालयों के अधिकारियों के साथ नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने भी हिस्सा लिया।
Latest India News