A
Hindi News भारत राष्ट्रीय 11 करोड़ कार्यकर्ता हैं, 22 करोड़ परिवारों का आशीर्वाद साथ है और जीत के लिए 17 करोड़ वोट चाहिए, बनाएंगे सरकार: शाह

11 करोड़ कार्यकर्ता हैं, 22 करोड़ परिवारों का आशीर्वाद साथ है और जीत के लिए 17 करोड़ वोट चाहिए, बनाएंगे सरकार: शाह

लोकसभा चुनाव 2019 सिर पर आ खड़े हैं। राजनीतिक दलों में बयानों और दावों की रस्साकस्सी ही उनकी ओर से जीत और हार का फैसला करने लगी है। जितने मुंह उतने ही ‘हम जीतेंगे’ के सुर सुनाई दे रहे हैं। TOI को दिए एक इंटरव्यू में BJP अध्यक्ष अमित शाह ने तो अपनी जीत का पूरा गणित ही उंगलियों पर गिना दिया।

<p>Amit Shah</p>- India TV Hindi Amit Shah

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 सिर पर आ खड़े हैं। राजनीतिक दलों में बयानों और दावों की रस्साकस्सी ही उनकी ओर से जीत और हार का फैसला करने लगी है। जितने मुंह उतने ही ‘हम जीतेंगे’ के सुर सुनाई दे रहे हैं। TOI को दिए एक इंटरव्यू में BJP अध्यक्ष अमित शाह ने तो अपनी जीत का पूरा गणित ही उंगलियों पर गिना दिया। उन्होंने कहा कि ‘हमारे 11 करोड़ कार्यकर्ता हैं, 22 करोड़ परिवारों का आशीर्वाद हम पर है और जीतने के लिए वोट चाहिए सिर्फ 17 करोड़, इसीलिए हमारी ही सरकार बनेगी।’

लोकसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान होने के बाद किसी मीडिया हाउस को दिया अमित शाह का ये पहला इंटरव्यू है। जिसमें उन्होंने कहा कि ‘2014 में सिर्फ 6 राज्यों में हमारी सरकार थी लेकिन अब 16 राज्यों में सरकार है। हमारा भौगोलिक दायरा 12 फीसदी से बढ़कर 50 फीसदी हुआ है।’ उन्होंने कहा कि ‘2014 में हमारे पास 2.4 करोड़ कार्यकर्ता थे लेकिन अब 11 करोड़ कार्यकर्ता हैं।’

इसके आगे अमित शाह ने कहा कि ‘हमारी सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं से करीब 22 करोड़ परिवारों को लाभ पहुंचा है, हम पर उनका आशीर्वाद है। इसीलिए 11 करोड़ कार्यकर्ता और 22 करोड़ परिवार हमारे साथ हैं और सरकार बनाने के लिए हमें सिर्फ 17 करोड़ वोटों की जरूरत है।’ उन्होंने कहा कि ‘हम बहुत मजबूत स्थिति में हैं और हमारे पास पीएम मोदी की लोकप्रियता को वोट में बदलने की क्षमता है।’

Latest India News