A
Hindi News भारत राष्ट्रीय जामिया में फायरिंग पर अमित शाह ने पुलिस को दिए कठोर कार्रवाई के निर्देश, कहा- दोषी को छोड़ा नहीं जाएगा

जामिया में फायरिंग पर अमित शाह ने पुलिस को दिए कठोर कार्रवाई के निर्देश, कहा- दोषी को छोड़ा नहीं जाएगा

जामिया में हुई गोलीबारी के मुद्दे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस से कठोर कार्रवाई का निर्देश दिया है

Amit Shah ask Delhi Police to take strict action on Jamia Firing incident - India TV Hindi Image Source : INDIA TV Amit Shah ask Delhi Police to take strict action on Jamia Firing incident 

नई दिल्ली। जामिया में हुई गोलीबारी के मुद्दे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस से कठोर कार्रवाई का निर्देश दिया है, अमित शाह ने कहा है कि इस घटना के लिए जिम्मेदार दोषी को छोड़ा नहीं जाएगा। अमित शाह ने ट्वीट संदेश के जरिए यह जानकारी दी है। अमित शाह ने अपने ट्वीट में लिखा, ''आज दिल्ली में जो गोली चलाने की घटना हुयी है उसपर मैंने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से बात की है और उन्हें कठोर से कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। केंद्र सरकार इस तरह की किसी भी घटना को बर्दाश्त नहीं करेगी, इसपर गंभीरता से कार्यवाही की जाएगी और दोषी को बख्शा नहीं जायेगा।''

जामिया में हुई फायरिंग में जामिया विश्वविद्यालय का एक छात्र घायल हुआ है। फायरिंग करने वाले लड़के को न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस थाने में हिरासत में रखा गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। घायल छात्र को पास के होली फैमिली अस्पताल में भर्ती करवाया गया है और ऐसा बताया गया है कि उसे मामूली चोट आई है। 

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक फायरिंग करने वाला लड़का पहले लगभग 20-25 सेकेंड तक हवा में पिस्तौल (देसी कट्टा) को लहराता रहा और फिर उसने एक दूसरे लड़के पर गोली चला दी जिसमें गोली लगने वाला लड़का मामूली रूप से घायल हुआ। 

Latest India News