A
Hindi News भारत राष्ट्रीय अमेरिका ने की ई-सिगरेट पर आंशिक प्रतिबंध लगाने की घोषणा, इन दो फ्लेवर्स को दी अनुमति

अमेरिका ने की ई-सिगरेट पर आंशिक प्रतिबंध लगाने की घोषणा, इन दो फ्लेवर्स को दी अनुमति

अमेरिका में युवाओं में ई-सिगरेट की लत की बढ़ती समस्या से निपटने के प्रयासों के तहत अमेरिकी सरकार ने घोषणा की है कि वह देश में अधिकतर ई-सिगरेट पर जल्द ही प्रतिबंध लगाएगी।

<p>E Cigarettes </p>- India TV Hindi E Cigarettes 

वॉशिंगटन। अमेरिका में युवाओं में ई-सिगरेट की लत की बढ़ती समस्या से निपटने के प्रयासों के तहत अमेरिकी सरकार ने घोषणा की है कि वह देश में अधिकतर ई-सिगरेट पर जल्द ही प्रतिबंध लगाएगी। हालांकि सरकार ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा सितंबर में किए गए वादे के अनुसार ई-सिगरेट पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की घोषणा नहीं की। 

खाद्य एवं मादक पदार्थ प्रशासन ने बृहस्पतिवार को कहा कि ‘‘तम्बाकू या मिंट’’ के अलावा अन्य फ्लेवर वाली ई सिगरेट तब तक अवैध होंगी जब तक उन्हें सरकार से विशेष अनुमति नहीं मिलती। एफडीए ने कहा कि जो कंपनियां 30 दिन में इस प्रकार की ई सिगरेट बनाने और बेचने पर प्रतिबंध नहीं लगाएंगी, उन्हें दंडित किया जाएगा। अमेरिका के स्वास्थ्य मंत्री एलेक्स अजार ने एक बयान में कहा कि अमेरिका में युवाओं में जिस तेजी से ई-सिगरेट के इस्तेमाल का चलन बढ़ा है, ऐसा पहले कभी नहीं देखा गया है। उन्होंने इसकी तुलना महामारी से की। 

इस बीच, अमेरिका के फीनिक्स स्थित ‘यू हॉल इंटरनेशनल कंपनी’ ने घोषणा की कि वह एक फरवरी से ई सिगरेट का इस्तेमाल करने वालों समेत उन लोगों का साक्षात्कार नहीं लेगी या उन्हें नौकरी नहीं देगी जो निकोटीन का सेवन करते हैं।

Latest India News