जम्मू (जम्मू-कश्मीर): अमरनाथ यात्रा के लिए मंगलवार को 5,144 तीर्थयात्रियों का जत्था घाटी के लिए रवाना हुआ। पुलिस का कहना है कि 5,144 तीर्थयात्रियों में से 3,322 तीर्थयात्रियों को पहलगाम जबकि 1,822 को बालटाल आधार शिविर पहुंचना है। पुलिस अधिकारी ने कहा, "67 वाहनों का काफिला सुबह 2.50 बजे भगवती नगर यात्री निवास से रवाना हुआ।
इस काफिले में 1,822 यात्री बालटाल के लिए रवाना हुए। सुबह 3.20 बजे 3,322 तीर्थयात्रियों का दूसरा काफिला पहलगाम के लिए रवाना हुआ।" यह तीर्थयात्रा 28 जून को शुरू हुई थी और 26 अगस्त को समाप्त होगी।
इससे पहले यात्रा के लिए सोमवार को 2,966 तीर्थयात्रियों का जत्था जम्मू से घाटी के लिए रवाना किया गया था। यह तीर्थयात्रियों का नौंवा जत्था था, जिसे 3.20 बजे भगवती नगर यात्री निवास से रवाना रवाना किया गया था। रविवार को हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकी बुरहान वानी की दूसरी बरसी पर अलगाववादियों ने रविवार को हड़ताल करने की घोषणा की थी, जिसके बाद अमरनाथ यात्रा को रविवार को निलंबित रखने संबंधी घोषणा पुलिस ने की थी।
Latest India News