नई दिल्ली: अमरनाथ यात्रा पर श्रद्धालुओं का चौथा जत्था रवाना हो चुका है। रविवार सुबह 6877 यात्री मौसम साफ होने के बाद जम्मू-कश्मीर से रवाना हो गए। भारतीय मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर में अगले 3 दिन मौसम साफ रहने का पूर्वानूमान दिया है। अमरनाथ यात्रा शनिवार को पहलगाम और बालताल मार्गो पर निरंतर बारिश और रास्तों के फिसलन भरे होने के कारण रोक दी गई थी।
बारिश के कारण दक्षिण कश्मीर और मध्य कश्मीर में जारी किया गया था बाढ़ का अलर्ट
मानसून आने के बाद 27 जून से रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण दक्षिण कश्मीर और मध्य कश्मीर में बाढ़ का अलर्ट जारी किया गया था जिस कारण हजारों श्रद्धालु अनंतनाग के बालताल और गंदरबल में बने बेस कैंपों में फंसे हुए थे। कल जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर बारिश के कारण भूस्खलन और पत्थर गिरने की भी खबरें आई पर संबंधित अधिकारियों द्वारा इसपर तुरंत की गई कार्यवाही के कारण हाइवे बंद नही हुआ।
60 दिनों तक चलने वाली यह यात्रा 26 अगस्त को होगी समाप्त
लगातार हो रही बारिश के बावजूद 28 जून को 3880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित अमरनाथ मंदिर के लिए यात्रा को कई घंटों की देरी के बाद तय तारीख पर शुरू किया गया था। हालांकि, तीर्थयात्रियों को लगातार बारिश के कारण लगातार रुकावट का सामना करना पड़ रहा है। 60 दिनों तक चलने वाली यह यात्रा 26 अगस्त को रक्षा बंधन वाले दिन समाप्त होगी। जम्मू-कश्मीर के गवर्नर एनएन वोहरा जो श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड के अध्यक्ष भी है उन्होंने अपने मुख्य अधिकारी उमंग नारुला को मरम्मत कार्यो पर बारीकी से निगरानी करने का निर्देश दिया है ताकि यात्रा सुचारू रूप से चलती रहें।
Latest India News