नई दिल्ली: पुलिस ने पीडीपी के एक विधायक के ड्राइवर को अमरनाथ आतंकी हमले में शामिल होने के शक पर गिरफ्तार किया है। ड्राइवर के साथ दो और लोगों की गिरफ्तारी हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मामले की जांच कर रही टीम को ड्राइवर तौसीफ के खिलाफ कई सबूत मिले हैं। तौसीफ पीडीपी विधायक एजाज अहमद मीर के ड्राइवर के रूप में तैनात है। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। ये भी पढ़ें: भारत और चीन में बढ़ी तल्खियां, जानिए किसके पास है कितनी ताकत
पीडीपी विधायक एजाज अहमद मीर का ड्रावर तौसीफ पुलवामा इलाके का रहने वाला है। वहीं दो और लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर सिक्योरिटी विंग ने 7 महीने पहले तौसीफ का विधायक के ड्राइवर की जिम्मेदारी सौंपी थी।
बताया जा रहा है कि ड्राइवर तौसीफ जिस इलाके से आता है वहां के 25 से ज्यादा युवक पहले ही आतंकवादी ग्रुप को ज्वाइन कर चुके हैं। पूरा इलाका काफी संवेदनशील है और खुफिया एजेंसियों की नजर में रहता है। बता दें कि सोमवार की शाम को अनंतनाग इलाके में हथियाबंद आतंकियों ने अमरनाथ यात्रियों से भरी बस पर हमला कर दिया था। इसमें 7 श्रद्धालु की मौत हो गई थी, वहीं 15 घायल हुए थे। पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए 6 लोगों की स्पेशल जांच टीम (एसआईटी) बनाई है, जो हर बिंदू पर जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें: जानिए कौन है सैयद सलाहुद्दीन, जिसने कश्मीर घाटी को भारतीय बलों की कब्रगाह बनाने की खायी थी कसम
अगर सांप काटे तो क्या करें-क्या न करें, इन बातों का रखें ध्यान...
Latest India News