कोरोना वायरस के चलते जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है। जेएनयू के रजिस्ट्रार ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस की गंभीर स्थिति को देखते हुए यूनिवर्सिटी इसके प्रसार को रोकने के लिए सख्त कदम उठा रही है। इसके तहत जेएनयू में सभी कक्षाओं और परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। इसके अलावा क्लास प्रजेंटेशन पर भी रोक लगा दिया गया है।
जेएनयू रजिस्ट्रार के अनुसार 31 मार्च तक यूनिवर्सिटी में सभी प्रकार की गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है। इस दौरान यूनिवर्सिटी में किसी भी प्रकार के कार्यक्रम जैसे कि सेमिनार, कॉन्फ्रेंस और वर्कशॉप पर भी रोक लागू होगी।
दिल्ली सरकार ने सभी प्रकार के सेमिनार पर लगाई रोक
कोरोनावायरस के खतरे के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। कोरोनावायरस की वजह से शहर में कोई भी सेमिनार और समारोह आयोजित नहीं किया जाएगा। इस बात का एलान मनीष सिसोदिया ने किया। दिल्ली सरकार के फैसले के मुताबिक राजधानी में 31 मार्च की किसी भी स्पोर्ट्स एक्टिविटी पर पाबंदी रहेगी।
दिल्ली में नहीं होगा आईपीएल का मैच
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ऐलान कर दिया है कि कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए दिल्ली में इस साल आईपीएल का कोई भी मैच नहीं खेला जाएगा। बता दें, 14 मार्च शनिवार को आईपीएल की गवर्निंग काउंसील कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए उसके आयोजन पर बड़ा फैसला ले सकती है। इस मीटिंग के लिए सभी फ्रेंचाइजियों को न्यौता भेजा गया है।
Latest India News