नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को लेकर पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के मुख्य सचिव चेतन सांघी ने शुक्रवार को बताया कि 'यहां सभी 10 कोरोना पॉजिटिव मरीज इलाज के बाद ठीक हो गए हैं, उनका कोरोना टेस्ट नेगेटिव पाया गया है। इन सभी मरीजों को अस्पताल से संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर में दो सप्ताह के लिए ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
गौरतलब है कि अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के ये सभी दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन मरकज कार्यक्रम में शामिल हुए थे। जिसके बाद इनके सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जिसके बाद इनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव पाई गई थी। फिलहाल ये सभी मरीज ठीक हो गए हैं। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में अबतक कोरोना वायरस के कुल 11 मामले सामने आ चुके हैं।
Latest India News