नई दिल्ली: दिल्ली के शास्त्री नगर मेट्रो स्टेशन में एक बड़ा हादसा होते-होते रह गया। यहां एक युवक मेट्रो के सामने आ गया और उसकी चपेट में आने से बाल-बाल बच गया। घटना दिल्ली के रेड लाइन शास्त्री नगर मेट्रो स्टेशन की है। दरअसल एक युवक जो इस स्टेशन पर मेट्रो पकड़ने का इंतजार कर रहा था उसने दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए सीधे पटरी का रास्ता चुन लिया। गनीमत रही कि उस समय मेट्रो रफ्तार में नहीं थी वरना न जाने क्या होता।
यह युवक जैसे ही एक छोर से दूसरे छोर पर पहुंचा और प्लेटफॉर्म पर चढ़ने लगा, वैसे ही स्टेशन पर रुकी हुई मेट्रो भी चल पड़ी। लेकिन जैसे ही ड्राइवर ने युवक को सामने पाया तो उसने आनन-फानन में ब्रेक लगाया। गौर करने वाली बात है कि जब ड्राइवर ने ब्रेक लगाया तब युवक प्लेटफॉर्म में चढ़ नहीं पाया था और ऐसे में अगर मेट्रो रफ्तार में होती तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था।
यह घटना मेट्रो स्टेशन में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। इस शख्स का नाम मयूर पटेल है, इसकी उम्र 21 साल है। जब मेट्रो अधिकारियों को इस बात का पता चला तो उन्होंने फौरन इस युवक को पकड़ा। बाद में अधिकारियों ने युवक पर जुर्माना भी लगाया। जब पूछा गया कि वह इस तरह से पटरियों को क्यों पार कर रहा था तो उसने बताया कि उसे पता नहीं था कि दूसरे प्लेटफॉर्म में कैसे जाना है इसलिए उसने यह रास्ता चुन लिया।
Latest India News