हैदराबाद। AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसे के छोटे भाई अकबरुद्दीन ओवैसी ने अयोध्या मामले पर बयान देते हुए कहा है कि बाबरी मस्जिद को वे कभी नहीं भूलेंगे, अकबरुद्दीन ओवैसी ने कहा कि चाहे वह रहे या नहीं रहे लेकिन हर साल 6 दिसंबर के दिन बाबरी मस्जिद को लेकर आवाज उठाते रहेंगे। अकबरुद्दीन ओवैसी सोमवार रात को मेहदीपटनम में एक जनसभा को संबोधित कर रहा था और जनसभा को संबोधित करने के दौरान ही उसने यह भाषण दिया है। अकबरुद्दीन ओवैसी पहले भी कई बार भड़काऊ भाषण देने का आरोप है।
6 दिसंबर 1992 के दिन कार सेवकों ने बाबरी ढांचा गिराया था और इसी को याद करते हुए अकबरुद्दीन ओवैसी ने कहा कि वह हर साल 6 दिसंबर के दिन वह आवाज उठाता रहेगा। ओवैसी ने कहा ‘‘बाबरी मस्जिद की शहादत मुस्लिमों की इबादतगाह या अल्लाह के घर या मस्जिद की शहादत का दिन नहीं है, बल्कि वह दिन हिंदुस्तान धर्मनिरपेक्षता पर हमले का दिन है।’’
ओवैसी ने आगे कहा ‘‘जिस दिन बाबरी मस्जिद शहीद हुई, दो दिन तक शहीद होती रही, क्या हिंदुस्तान की हुकूमत, क्या उत्तर प्रदेश की हुकूमत, क्या पुलिस या दूसरे जिम्मेदारों की यह जिम्मेदारी नहीं थी, को वह इस शहादत को रोकें। न सिर्फ शहीद हुई बल्कि राम की मुर्तियों को बिठा दिया गा और पूजा भी शुरू हुई। बाबरी मस्जिद को हम कभी नहीं भूलेंगे, चाहे अकबरुद्दीन ओवैसी रहे या न रहे, हर 6 दिसंबर को हम आवाज उठाते रहेंगे।’’
Latest India News