A
Hindi News भारत राष्ट्रीय दिल्ली: प्रदूषण के बावजूद मैराथन में हजारों लोगों ने लिया हिस्सा

दिल्ली: प्रदूषण के बावजूद मैराथन में हजारों लोगों ने लिया हिस्सा

दिल्ली में प्रदूषण के बढ़े स्तर के कारण हाफ मैराथन रद्द करने की मांग के बीच आज हजारों की संख्या में लोगों ने इसमें भाग लिया

marathon- India TV Hindi marathon

नई दिल्ली: दिल्ली में प्रदूषण के बढ़े स्तर के कारण हाफ मैराथन रद्द करने की मांग के बीच आज हजारों की संख्या में लोगों ने इसमें भाग लिया। हाफ मैराथन का 13वां संस्करण बिना किसी परेशानी के संपन्न हुआ। विदेशी और भारतीय एलीट धावकों को यहां रेस में कोई परेशानी नहीं हुई।

पुरूषों के वर्ग में हाफ मैराथन के विजेता इथियोपिया के बेरहानू लेगेसे ने कहा, ‘‘मुझे प्रदूषण के कारण कोई समस्या नहीं हुई। यहां के हालात अच्छे है, रेस कोर्स और भी अच्छा है। मुझे जिस चीज से थोडी परेशानी हुई वह थी हवा की गति।’’

महिला वर्ग की विजेता अलमाज अयाना ने भी कहा कि उनके लिए चिंता का सबब सिर्फ यहां की ठंडी हवा थी। उन्होंने कहा, ‘‘ यहां आने से पहले मेरे दिमाग में कुछ भी नहीं था। यह रेस कोर्स काफी अच्छा है। सिर्फ ठंडी हवा से मुझे थोड़ी परेशानी हुई। किसी और चीज से नहीं।’’ हाफ मैराथन में भाग लेने वाले भारतीय धावक भी प्रदूषण से चिंतित नहीं थे।

भारतीय पुरूषों में रिकॉर्ड समय 1 : 03 : 53 के साथ शीर्ष पर रहने वाले ओलंपियन नितेंद्र सिंह रावत ने कहा, ‘‘ मौसम काफी अच्छा था और कोई प्रदूषण नहीं था। मुझे लगता है कल की बारिश से प्रदूषण का स्तर कम हो गया।’’

आयोजकों ने हालांकि इसमें भाग लेने वालों के सटीक संख्या के बारे में नहीं बताया लेकिन कल उन्होंने कहा था कि इसमें रिकार्ड संख्या में प्रतिभागी भाग लेंगे। रेस के लिए इस साल लगभग 35,000 लोगों ने पंजीकृत कराया था। 2015 में इस रेस में 30,000 लोगों ने भाग लिया था।

Latest India News