A
Hindi News भारत राष्ट्रीय राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की बेटी को Air India ने ग्राउंड ड्यूटी में लगाया, ये है वजह

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की बेटी को Air India ने ग्राउंड ड्यूटी में लगाया, ये है वजह

सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया में विमान परिचारिका के रूप में कार्यरत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की बेटी स्वाती को...

swati- India TV Hindi swati

नई दिल्ली: सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया में विमान परिचारिका के रूप में कार्यरत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की बेटी स्वाती को सुरक्षा कारणों के चलते ग्राउंड ड्यूटी का काम सौंपा गया है। इसकी जानकारी आज विमानन कंपनी के प्रवक्ता ने दी।

अधिकारी ने कहा कि राष्ट्रपति की बेटी स्वाती एयर इंडिया के बोइंग 787 और बोइंग 777 उड़ानों में कैबिन क्रू की ड्यूटी करती थीं। अब उन्हें एयर इंडिया के मुख्यालय में समन्वय विभाग में तैनात किया गया है। साल 2007 में विलय के बाद से यह विभाग भूतपूर्व इंडियन एयरलाइंस और एयर इंडिया के कर्मचारियों के एकीकरण का काम कर रहा है।

विमानन कंपनी से जुड़े एक सूत्र ने कहा, "एक राष्ट्रपति की बेटी के तौर पर मुझे नहीं लगता है कि वह उड़ान सेवा में चारों ओर सुरक्षाकर्मियों के साथ अपनी ड्यूटी कर सकती हैं। इसके लिए कई यात्रियों की सीटें ब्लॉक करना होता जो संभंव नहीं है।"

Latest India News