कोझिकोड: एअर इंडिया एक्सप्रेस का एक विमान यहां कोझीकोड हवाईअड्डे की हवाईपट्टी पर फिसलकर करीब 50 फीट गहरी खाई में गिरकर दो हिस्सों में टूट गया। विमान में 191 लोग सवार थे। डीजीसीए के एक बयान में कहा गया कि एआईईएएक्सबी1344, बी737 दुबई-कालीकट उड़ान जिसमें 191 लोग सवार थे दुर्घटना का शिकार हुई है। डीजीसीए के बयान में कहा गया कि हवाईपट्टी-10 पर उतरने के बाद विमान रुका नहीं और हवाईपट्टी के अंत तक पहुंचकर खाई में गिरने के बाद दो हिस्सों में टूट गया।
विमान शाम करीब सात बजकर 40 मिनट पर हवाईपट्टी पर उतरा। विमानन कंपनी के एक प्रव्कात ने कहा कि विमान संभवत: हवाईपट्टी से फिसल गया। हादसे के वक्त वहां भारी बारिश हो रही थी। यह विमान रनवे से फिसलने के बाद घाटी में जा गिरा और दो टुकड़ों में टूट गया। इस हादसे में पायलट डी. वी. साठे सहित कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई है। विमान दुर्घटना शुक्रवार शाम 7.41 बजे हुई।
Image Source : INDIA TVAir India Express Plane Crash: ओवरशूट होकर 35 फीट गहरी खाई में गिरा विमान, देखिए कैसा है कोझिकोड का एयरपोर्ट
Latest India News