चेन्नई: तमिलनाडु की सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक ने पार्टी के दरकिनार नेता टीटीवी दिनाकरण का समर्थन करने वाले 6 पदाधिकारियों को बर्खास्त करने का आज निर्णय किया। एक दिन पहले ही दिनाकरण ने आर के नगर विधानसभा उपचुनाव में 40 हजार मतों से शानदार जीत दर्ज की।
अन्नाद्रमुक सूत्रों ने कहा कि पार्टी के शीर्ष पदाधिकारी ओ. पन्नीरसेल्वम और के. पलानीस्वामी के नेतृत्व में हुई एक बैठक में यह निर्णय किया गया। सूत्रों ने कहा कि पार्टी ने दिनाकरण के मुख्य सहयोगियों पी. वेत्रिवेल और थंगातमिलसेल्वन सहित अन्य को पद से हटाने का निर्णय किया है।
अन्नाद्रमुक के समर्थक जहां दिनाकरण एवं पलानीस्वामी के गुटों में बंटें हुए हैं, वहीं विपक्षी धड़े के कई नेता पार्टी पदों पर काबिज हैं।
सत्तारूढ़ दल को झटका देते हुए दिनाकरण ने उसके उम्मीदवार ई. मधुसूदनन को 21 दिसम्बर को हुए आर के नगर उपचुनावों में 40 हजार 707 वोटों से पराजित किया। मतों की गिनती कल हुई थी।
Latest India News