नयी दिल्ली: CBI ने आज पूर्व वायु सेना प्रमुख एसपी त्यागी और नौ अन्य के खिलाफ अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलिकॉप्टर मामले में आरोप पत्र दायर किया। विशेष CBI जज अरविंद कुमार के समक्ष यह आरोप पत्र दायर किया गया। इसमें त्यागी के चचेरे भाई संजीव उर्फ जूली और अधिवक्ता गौतम खेतान समेत अन्य को नामजद किया गया है। हेलिकॉप्टर सौदे में 450 करोड़ रुपये की रिश्वतखोरी का आरोप है।
सीबीआई ने आरोप लगाया था कि इसके पीछे खेतान का दिमाग था कि रित का धन कैसे भारत पहुंचे और कई फर्मों जिनसे होकर धन पहुंचा वो अस्तित्व में आईं और संजीव यूरोपीय बिचौलिये कार्लो गेरोसा को जानता था। 71 वर्षीय त्यागी, उनके चचेरे भाई संजीव और खेतान को पिछले साल नौ दिसंबर को एजेंसी ने मामले के सिलसिले में गिरफ्तार किया था। ये आरोपी फिलहाल जमानत पर हैं।
वायुसेना के लिए 12 वीवीआईपी हेलिकॉप्टर की खरीद के लिए एंग्लो-इतालवी कंपनी अगस्ता-वेस्टलैंड के साथ 3 हजार 600 करोड़ रुपये के करार जनवरी 2014 में भारत सरकार ने रद्द कर दिया था। इस करार में 360 करोड़ रुपये के कमीशन के भुगतान का आरोप लगा था। इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गई थी।
Latest India News