A
Hindi News भारत राष्ट्रीय अगस्ता वेस्टलैंड मामले में राजीव सक्सेना का बयान रिकॉर्ड, सरकारी गवाह बनने के लिए कोर्ट में दाखिल की थी अर्जी

अगस्ता वेस्टलैंड मामले में राजीव सक्सेना का बयान रिकॉर्ड, सरकारी गवाह बनने के लिए कोर्ट में दाखिल की थी अर्जी

अगस्ता वेस्टलैंड VVIP हेलिकॉप्टर सौदा मामले में आरोपी बनाए गए दुबई के कारोबारी राजीव सक्सेना के सरकारी गवाह बनने की अर्जी पर पटियाला हाउस कोर्ट में बयान दर्ज किया गया।

<p>Representational Image</p>- India TV Hindi Representational Image

नई दिल्ली: अगस्ता वेस्टलैंड VVIP हेलिकॉप्टर सौदा मामले में आरोपी बनाए गए दुबई के कारोबारी राजीव सक्सेना के सरकारी गवाह बनने की अर्जी पर पटियाला हाउस कोर्ट में बयान दर्ज किया गया। बता दें कि राजीव सक्सेना ने 27 फरवरी को गवाह बनने के लिए पटियाला हाउस कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी। सक्सेना को 31 जनवरी को दुबई से प्रत्यर्पण कर लाया गया था और उन्हें 12 फरवरी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था।

राजीव सक्सेना ने अपने सरकारी गवाह बनने की अर्जी को लेकर कोर्ट को बताया था कि काफी सोच विचार करने के बाद उसने ये फैसला किया है। सक्सेना ने ये भी कहा था कि सरकारी गवाह बनने के लिए किसी ने उसके पर जोरदबाव नहीं बनाया है। सक्सेना ने कहा था कि 'मैं अपनी गवाही निष्पक्ष तरीके से देना चाहता हूं।'

Latest India News