नई दिल्ली: संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत की रिलीज पर मध्यप्रदेश और गुजरात में रोक लगा दी गई है। हालांकि सेंसर बोर्ड से पद्दमावती फिल्म को पद्मावत नाम बदलकर रिलीज करने की इजाजत मिल चुकी है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सुबह मीडिया से कहा कि हम यहां फिल्म को रिलीज होने नहीं देंगे।
आपको बता दें कि जब इस फिल्म को लेकर विवाद चरम पर था उस शिवारज सिंह चौहान ने कहा था कि वह मध्य प्रदेश में फिल्म को रिलीज नहीं होने देंगे। उस वक्त उन्होंने रानी पद्मावती को राजमाता बताया था और राज्य में भव्य स्मारक बनाने का ऐलान भी किया था। उन्होंने रेप पीड़ितों को पद्मावती सम्मान देने की भी घोषणा की थी।
उधर गुजरात सरकार ने संजय लीला भंसाली की पद्मावत को राज्य के सिनेमाघरों पर प्रदर्शन पर रोक लगा दी है। मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने ऐलान किया कि गुजरात में फिल्म को नहीं रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म को लेकर विवाद शुरू होने के बाद राज्य के कई हिस्सों से भी विरोध प्रदर्शन की खबरें आई थीं।
Latest India News