A
Hindi News भारत राष्ट्रीय हार के बाद पहली बार अमेठी जाएंगे राहुल गांधी, 10 जुलाई का है कार्यक्रम

हार के बाद पहली बार अमेठी जाएंगे राहुल गांधी, 10 जुलाई का है कार्यक्रम

लोकसभा चुनावों में कांग्रेस की हार की जिम्मेदारी लेते हुए कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे चुके राहुल गांधी 10 जुलाई को अमेठी जा रहे हैं। केरल की वायनाड सीट से सांसद राहुल यहां अपनी परंपरागत सीट अमेठी को हारने के कारणों की समीक्षा करेंगे।

Rahul Gandhi- India TV Hindi Image Source : PTI Rahul Gandhi

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में अमेठी की अपनी परंपरागत सीट हारने के बाद राहुल गांधी पहली बार अमेठी जा रहे हैं। अमेठी में 10 जुलाई को राहुल गांधी पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। बैठक में राहुल गांधी चुनाव में मिली हार के कारणों की समीक्षा भी करेंगे। दरअसल, कांग्रेस के लिए यहां से राहुल गांधी की हार इसलिए ज्यादा बड़ी हो जाती है क्योंकि अमेठी लोकसभा क्षेत्र कांग्रेस का गढ़ रहा है।

राहुल गांधी यहां एकदिवसीय दौरे होंगे। वह कांग्रेस कार्यकर्ताओं के अलावा आम लोगों से भी मुलाकात करेंगे। बता दें कि अमेठी सीट से राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने चुनाव लड़ा था और जीत भी हासिल की थी। हालांकि, राहुल गांधी अमेठी से तो चुनाव हार गए थे लेकिन उन्होंने केरल की वायनाड सीट से जीतकर हासिल की और लोकसभा पहुंचने में कामयाब रहे।

हाल ही में हुए लोकसभा चुनावों में अमेठी से राहुल गांधी चौथी बार चुनावी मैदान में थे। इससे पहले वह तीनों बार जीते थे लेकिन इस बार भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने यहां भगवा परचम लहराते हुए राहुल गांधी को 55,120 वोटों से हरा दिया था। केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी इस सीट से दूसरी बार प्रत्याशी थीं। वह इससे पहले 2014 में यहां से चुनाव लड़ी थी लेकिन तब राहुल गांधी ने उन्हें 1,07,000 वोटों के अंतर से हराया था।

Latest India News