नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम के सूट पर मचे बवाल के बाद अब उनके शॉल को लेकर हंगामा शुरू हो गया है। विदेश यात्रा पर गए मोदी द्वारा फ्रांस में ओढ़ी गई इस शॉल को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चाएं हो रही है।
सोशल मीडिया पर हो रही चर्चाओं की मानें तो यह शॉल फ्रांस की मश्हुर ब्रांड की है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय जर्मनी में हैं। विदेश यात्रा के दौरान पेरिस पहुंचे प्रधानमंत्री ने एक शॉल अपने कंधे पर डाली हुई थी, जिसे लेकर कांग्रेसी नेता पवन खेड़ा ने ट्वीट किया। खेड़ा ने अपने ट्वीट में लिखा कि "शॉल ओढ़ कर मोदी फ़्रांस में अपने 'मेक इन इंडिया' अभियान का ज़ोरदार प्रचार कर रहे हैं।"
इस मामले के बाद एक शख्स ने लुई वितां से संपर्क कर ऐसे शॉल को खरीदने की इच्छा जताई थी।
कंपनी ने उस शख्स के सवाल के जवाब में कहा कि आपके इस प्रस्ताव के लिए धन्यवाद, लेकिन लुई विंता इस तरह की शॉल नहीं बनाती है।
मोदी की शाल को लेकर यह अफवाह भी उड़ी कि उस पर एनएम लिखा हुआ है। पेरिस से आईं वास्तविक तस्वीरों को देखने पर पता चला की मोदी के सूट में इस तरह की कोई लिखावट नहीं है।
याद हो कि नरेंद्र मोदी में 26 जनवरी के मौके पर आए अमरीकी राष्ट्रपती बराक ओबामा से मुलाकात के दौरान हैदराबाद हाउस में अपने नाम का सूट पहना था।
Latest India News