नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अफगानिस्तान के हालात के मद्देनजर हाल में एक हाईलेवल ग्रुप बनाने का निर्देश दिया था। सूत्रों के मुताबिक इस ग्रुप में विदेश मंत्री, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और सीनियर अधिकारी शामिल हैं। सूत्रों ने बताया कि पीएम ने निर्देश दिया था कि यह ग्रुप अफगानिस्तान के संदर्भ में भारत की प्राथमिकताओं पर ध्यान केंद्रित करेगा। जानकारी के मुताबिक पीएम के निर्देश पर गठित इस उच्चस्तरीय समहू (हाईलेवल ग्रुप) की पिछले कुछ दिनों से लगातार बैठक हो रही है।
अफगानिस्तान में फंसे हुए भारतीयों की सुरक्षित वापसी, अफगानिस्तान के अल्पसंख्यकों की भारत यात्रा के साथ अफगानिस्तान की जमीन का उपयोग भारत के खिलाफ आतंकवाद भड़काने में नहीं किया जाए , इन मुद्दों पर गहन चर्चा हो रही है। यह ग्रुप अफगानिस्तान के जमीनी हालात और अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रियाओं की निगरानी भी कर रहा है।
आपको बता दें कि अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद वहां हालात तेजी से बिगड़ रहे हैं। हाल में 140 सिख अफगान नागरिकों को भारत आने से रोका गया था।उधर अमेरिका ने सैनिक वापसी की डेडलाइन से एक दिन पहले ही अपने सैनिकों को वापस बुलाकर अफगानिस्तान में सैन्य अभियान खत्म करने का ऐलान कर दिया।
Latest India News