A
Hindi News भारत राष्ट्रीय आर्थिक पैकेज: प्रवासी मजदूरों के लिए सस्ते किराये के मकान की योजना

आर्थिक पैकेज: प्रवासी मजदूरों के लिए सस्ते किराये के मकान की योजना

केंद्र सरकार ने 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज में प्रवासी मजदूरों का भी खास ख्याल रखा है। उनके लिए सस्ते किराये के घर (अफॉर्डेबल रेंटल हाउसिंग स्कीम) की योजना का ऐलान किया गया है।

आर्थिक पैकेज की दूसरी किश्त: प्रवासी मजदूरों के लिए सस्ते किराये के मकान की योजना- India TV Hindi Image Source : INDIA TV आर्थिक पैकेज की दूसरी किश्त: प्रवासी मजदूरों के लिए सस्ते किराये के मकान की योजना

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज में प्रवासी मजदूरों का भी खास ख्याल रखा है। उनके लिए सस्ते किराये के घर (अफॉर्डेबल रेंटल हाउसिंग स्की्म) की योजना का ऐलान किया गया है। इस स्कीम का ऐलान आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किया। उन्होंने कहा कि इसके तहत प्रवासी मजदूरों को उनके कार्यक्षेत्र में कम किराय़े पर रहने के लिए मकान उपलब्ध कराए जाएंगे। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ही इस स्कीम से प्रवासी मजूदरों को लाभ पहुंचाया जाएगा। इसमें प्रवासी मजदूरों को फैक्ट्री के आसपास रहने की व्यवस्था तैयार की जाएगी। 

इसके तहत निर्माण ईकाई, उद्योगों, संस्थाओं को प्रोत्साहित किया जाएगा कि वह कार्यस्थल के आपसपास अफॉर्डेबल रेंटल हाउसिंग स्की्म के तहत अपने यहां काम करनेवाले प्रवासी कामगारों को रहने की सुविधा मुहैया कराए। वहीं केंद्र और राज्य दोनों की एजेंसियों को इस तरह के निर्माण और उसके संचालन के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। इस संबंध में जल्द ही विस्तृत गाइडलाइन जारी की जाएगी। 

Latest India News