A
Hindi News भारत राष्ट्रीय कमलनाथ सरकार से नाराज आचार्य देव मुरारी बापू ने दी खुदकुशी करने की धमकी

कमलनाथ सरकार से नाराज आचार्य देव मुरारी बापू ने दी खुदकुशी करने की धमकी

मध्यप्रदेश में कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार द्वारा संतों की विभिन्न मांगों को ठुकराए जाने से नाराज होकर वृंदावन के संत आचार्य देव मुरारी बापू ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

<p>Madhya Pradesh CM Kamal Nath</p>- India TV Hindi Madhya Pradesh CM Kamal Nath

भोपाल: मध्य प्रदेश में कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार द्वारा संतों की विभिन्न मांगों को ठुकराए जाने से नाराज होकर वृंदावन के संत आचार्य देव मुरारी बापू ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बापू ने कहा कि वह सोमवार को यहां मुख्यमंत्री निवास के सामने आत्महत्या करेंगे। वह सरकार से अपने लिए मध्यप्रदेश गौ संवर्धन बोर्ड में एक पद की मांग भी कर रहे हैं।

कथा वाचक बापू ने यहां रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के बाद बताया, ‘‘मैंने पिछले साल नवंबर में मध्य प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस को समर्थन देकर उसके पक्ष में प्रचार किया था। संतों के समर्थन के बिना मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार नहीं बन सकती थी। लेकिन कांग्रेस सरकार हमारी बात नहीं सुन रही है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने कमलनाथ से मांग की थी कि 15 अगस्त तक मध्यप्रदेश गौ संवर्धन बोर्ड में मेरी नियुक्ति की जाए, ताकि मैं गौ सेवा कर सकूं। लेकिन, यह मांग भी अनसुनी कर दी गई।’’ बापू ने कहा, ‘‘इससे मैं आहत हूं और कल (सोमवार) 12 बजे दोपहर मैं यहां मुख्यमंत्री निवास के सामने आत्महत्या करूंगा, क्योंकि इस सरकार द्वारा संतों की मांगें नहीं मानने से मेरा मान-सम्मान गिरा है।’’

Latest India News