वडोदरा: गुजरात के अंकलेश्वर कस्बे में पुलिस ने राज्य के विभिन्न हिस्सों से बच्चों के अपहरण के सिलसिले में एक 40 वर्षीय महिला और उसकी बेटी को संदेह के आधार पर गिरफ्तार किया है। भरूच जिले के अंकलेश्वर में कल उनके घर के पिछले हिस्से में सात वर्षीय विक्की देवीपूजक का कंकाल बरामद होने के नये मामले में राशिदा पटेल और उनकी बेटी मोहसिना (19) को गिरफ्तार किया गया है।
यह बच्चा शहर के गुरुद्वारा इलाके से मार्च 2016 से लापता था।
अंकलेश्वर पुलिस के निरीक्षक जे जी अमीन ने कहा कि मौत की वजह सुनिश्चित करने के लिये शव को फोरेंसिक प्रयोगशाला भेजा गया है। उन्होंने कहा कि राशिदा ने बताया कि कीटनाशक पीने के बाद बच्चे की मौत हो गयी थी। पुलिस ने इससे पहले राशिदा और मोहसिना को इस साल17 मार्च को कथित तौर पर सात वर्षीय एक बच्चे के अपहरण के मामले में गिरफ्तार किया था। बच्चे का अपहरण 17 नवंबर 2 017 को अंकलेश्वर से हुआ था। यह बच्चा हालांकि किसी तरह से बचकर 16 मार्च के घर लौट आया था। उसके द्वारा मुहैया कराई गई जानकारी के आधार पर राशिदा और उसकी बेटी को गिरफ्तार किया गया था।
Latest India News