A
Hindi News भारत राष्ट्रीय देखिए मोदी जी का पाकिस्तान में खौफ... अभिनंदन पर पाक संसद में बयान के बाद संबित पात्रा ने राहुल गांधी को कहा

देखिए मोदी जी का पाकिस्तान में खौफ... अभिनंदन पर पाक संसद में बयान के बाद संबित पात्रा ने राहुल गांधी को कहा

भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने सीधे कांग्रेस नेता राहुल गांधी को कहा है कि आप तो सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक पर सवाल उठा रहे थे, और यहां देखिए पाकिस्तान में मोदी जी का खौफ।

abhinandan pakistan india attack sambit patra to rahul gandhi । देखिए मोदी जी का पाकिस्तान में खौफ..- India TV Hindi Image Source : INDIA TV देखिए मोदी जी का पाकिस्तान में खौफ... अभिनंदन पर पाक संसद में बयान के बाद संबित पात्रा ने राहुल गांधी को कहा

नई दिल्ली। पाकिस्तान की संसद में भारतीय वायुसेना के जांबाज पायलट विंग कमांडर अभिनंदन की रिहाई को लेकर दिए गए एक बयान के बाद भारत में राजनीति गरम हो गई है और भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधना शुरू कर दिया है। भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने सीधे कांग्रेस नेता राहुल गांधी को कहा है कि आप तो सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक पर सवाल उठा रहे थे, और यहां देखिए पाकिस्तान में मोदी जी का खौफ।

पढ़ें- अभिनंदन की रिहाई से पहले घुटने टेक चुका था पाकिस्तान, भारत के हमले के डर से कांप रहे थे शाह महमूद कुरैशी के पैर- पाक नेता का खुलासा

संबित पात्रा ने ट्वीट कर कहा, "राहुल जी, आप Surgical Strike औरAir Strike पर सवाल उठा रहे थे ना? ज़रा देखिए मोदी जी का क्या ख़ौफ़ है पाकिस्तान में सरदार अयाज़ सादिक़ बोल रहे है पाकिस्तान के National Assembly में की Pak के Chief of Army Staff के पैर काँप रहे थे और चेहरे पर पसीना था,कहीं भारत अटैक न कर दे! समझें?"

दरअसल पाकिस्तान की संसद में विपक्षी दलों ने अभिनंदन की रिहाई को लेकर वहां की सरकार को घेरा है। पाकिस्तान की संसद में नवाज शरीफ की पार्टी के नेता अयाज सादित ने कहा, “आप अभिनंदन की बात करते हैं, मुझे याद है शाह महमूद कुरैशी साबह उस मीटिंग में थे जिसमें प्राइम मनिस्टर साबह ने आने से इंकार कर दिया, आर्मी चीफ तशरीफ लेकर आए, पसीने माथे पर थे और हमसे शाह महमूद विदेश मंत्री साबह ने कहा कि खुदा का वास्ता है कि इसे जाने दें क्योंकि 9 बजे रात को हिंदुस्तान अटैक करने जा रहा है, कोई हिंदुस्तान ने अटैक नहीं करना था कुछ नहीं होना था, सिर्फ घुटने टेककर अभिनंदन को वापिस करना था”

Latest India News