A
Hindi News भारत राष्ट्रीय केरल के फादर टॉम 18 महीने बाद ISIS के कब्जे से मुक्त, आज रात लौटेंगे भारत

केरल के फादर टॉम 18 महीने बाद ISIS के कब्जे से मुक्त, आज रात लौटेंगे भारत

केरल के कोट्टायम के रहनेवाले फादर टॉम उजुनालिल आईएसआईएस के कब्जे से मुक्त कर लिया गया है। उन्हें यमन में मार्च 2016 में आईएसआईएस ने बंधक बनाया था।

Kerla father- India TV Hindi Kerla father

केरल के कोट्टायम के रहनेवाले फादर टॉम उजुनालिल आईएसआईएस के कब्जे से मुक्त कर लिया गया है। उन्हें यमन में मार्च 2016 में आईएसआईएस ने बंधक बनाया था। यमन के अदेन शहर पर आईएसआईएस ने मदर टेरेसा की संस्था मिशनरीज ऑफ चैरिटी की तरफ से चलाए जा रहे ओल्ड एज होम पर हमला किया था। इस हमले के बाद आतंकवादियों ने फादर टॉम उजुनालिल को बंधक बना लिया था। पिछले 18 महीने में फादर उजुनालिल ने अपनी रिहाई को लिए कई वीडियो जारी किए थे।

यमन में आईएसआईएस उजुनालिल मस्कट पहुंच चुके हैं। वे मंगलवार की रात तक भारत वापस आ जाएंगे। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी ट्वीट कर फादर की रिहाई की पुष्टि कर दी है। उधर रिहाई पर उन्होंने ईश्वर का शुक्रिया अदा किया है। दिसंबर में फादर का एक विडियो सामने आया था, जिसमें उन्होंने अपनी रिहाई की अपील की थी। फादर की रिहाई के लिए केरल की सरकार केंद्र से बार-बार अपील कर रही थी। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज कह चुकी थीं कि हम फादर टॉम की रिहाई को लिए कोई कोशिश बाकी नहीं छोड़ेंगे। 

Latest India News