दिल्ली के मुख्य सचिव पिटाई मामले में शुक्रवार को एक और नया विवाद जुड़ता दिख रहा है। एक जनसभा में अरविंद केजरीवाल के सामने उनके विधायक नरेश बालियान सरकारी अफसरों को पीटने की धमकी देते नजर आए हैं। मंच से ना सिर्फ नरेश अफसरों की पीटाई की खुद बात करते दिखते है बल्कि वहां मौजूद भीड़ से भी अफसरों की पीटने के लिए हामी भरवाते हैं। अपने बयान से नरेश बालियान ने कहा है कि मुख्य सचिव झूठ बोल रहे हैं लेकिन जो अफसर आम आदमी का काम ना करे, फाइल रोककर रखे उसे पीटना ही चाहिए। फिर वो वहां मौजूद भीड़ से पूछते हैं कि ऐसे अफसरों को पीटना चाहिए कि नहीं। जब नरेश बालियान मंच से ये बात कर रहे होते हैं अरविंद केजरीवाल मंच पर ही नजर आ रहे हैं।
इससे पहले मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ हुई कथित मारपीट के मामले में दिल्ली पुलिस शुक्रवार को साक्ष्य जुटाने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पहुंची। सीसीटीवी कैमरों की जांच के बाद पुलिस ने कुछ सवाल खड़े किए हैं। सीएम हाऊस में लगे कई सीसीटीवी कैमरे घटना के समय बंद होने और दूसरे कैमरों में लगी घड़ी के साथ छेड़छाड़ होने की बात कही है। मंगलवार को मुख्य सचिव अंशु प्रकाश ने आम आदमी पार्टी के दो विधायकों अमानतुल्ला खान और प्रकाश जरवाल पर मुख्यमंत्री आवास में सोमवार रात उनके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया था। इस दौरान मुख्यमंत्री भी मौजूद थे।
Latest India News