A
Hindi News भारत राष्ट्रीय दंगों से 10 दिन पहले ताहिर हुसैन ने कबाड़ी से खरीदा था 50 लीटर तेजाब: चार्जशीट

दंगों से 10 दिन पहले ताहिर हुसैन ने कबाड़ी से खरीदा था 50 लीटर तेजाब: चार्जशीट

चार्जशीट के मुताबिक गवाह ने बताया कि दंगों से करीब 10 दिन पहले ताहिर हुसैन और उसके साथी उसकी कबाड़ की दुकान पर आए और बताया कि घर की छत पर सफाई का काम चल रहा है जिसके लिए तेजाब की जरूरत है

<p>AAP councillor Tahir Hussain used to procure acid 10...- India TV Hindi Image Source : FILE AAP councillor Tahir Hussain used to procure acid 10 days prior Delhi riots says police charge sheet

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने दिल्ली दंगों को लेकर जो चार्जशीट दाखिल की है उसमें कई खुलासे हुए हैं और दंगों के आरोपी AAP पार्षद ताहिर हुसैन की साजिश से नकाब उठा है। चार्जशीट में दंगों के गवाब एक कबाड़ी के बयान का हवाला देते हुए कहा गया है कि ताहिर हुसैन ने दिल्ली दंगों से करीब 10 दिन पहले 50 लीटर तेजाब और 100 खाली बोतलें खरीदी थीं।

चार्जशीट के मुताबिक गवाह ने बताया कि दंगों से करीब 10 दिन पहले ताहिर हुसैन और उसके साथी उसकी कबाड़ की दुकान पर आए और बताया कि घर की छत पर सफाई का काम चल रहा है जिसके लिए तेजाब की जरूरत है। गवाह ने बताया कि वह कबाड़ में पुरानी बैटरियां भी खरीदता है और उनके तेजाब को इकट्ठा करके बेचता है, इसलिए ताहिर हुसैन और उसके साथी उसके यहां तेजाब खरीदने के लिए आए।

READ: दिल्ली दंगा चार्जशीट: 2019 चुनाव परिणाम के बाद से ही षडयंत्रकारियों के दिमाग में चल रही थी हिंसा की साजिश

गवाह ने बताया कि उसी दिन ताहिर हुसैन की गाड़ी आई और उसने गाड़ी में 50 लीटर तेजाब की कैन और 100 बोतलें भरकर रख दीं और साथ में पेमेंट के लिए खुद भी गाड़ी में ताहिर हुसैन के घर गया। गवाह ने बताया कि उसने ताहिर हुसैन के घर पर देखा की और भी बोतलें तेजाब से भरकर रखी हुई थीं जिन्हें देखकर वह घबरा गया था। गवाह ने बताया कि ताहिर हुसैन के आदमी ने उसे 8000 रुपए दे दिए और वह वहां से चला आया।

READ: दिल्ली दंगा: दंगे के लिए जहांगीरपुरी की महिलाएं और बच्चों को जाफराबाद में किया गया इस्तेमाल?

चार्जशीट में कहा गया है कि गवाह ने बताया कि जब दंगे भड़के और पता चला की दंगों में तेजाब की बोतलों का इस्तेमाल हो रहा है तब जाकर उसे ध्यान आया कि तेजाब की बोतलें वही हैं जिन्हें उसने ताहिर हुसैन को बेचा था।

Latest India News