नयी दिल्ली। चक्रवात ‘वायु’ का गुजरात के अधिकतर हवाई अड्डों पर कोई खास असर नहीं पड़ा है और न ही अब तक इससे हवाई अड्डों की आधारभूत संरचना को कोई नुकसान पहुंचा है। भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण (एएआई) ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी है। आधारभूत संरचना को नुकसान से बचाने के लिए एएआई ने बुधवार को 24 घंटे के लिए पोरबंदर, दीव, भावनगर, केशोद और कांडला हवाई अड्डे पर विमानों का परिचालन रोक दिया है।
हवाई अड्डा निदेशकों की ओर से प्राप्त अद्यतन जानकारी को साझा करते हुए एएआई ने कहा कि चक्रवात का गुजरात के अधिकतर हवाई अड्डों पर कोई खास असर नहीं पड़ा है। एक बयान में कहा गया, ‘‘अब तक किसी भी हवाई अड्डे की संरचना अथवा प्रतिष्ठान को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। सूरत, भुज, केशोद, दीव, पोरबंदर, वड़ोदरा, जामनगर, कांडला, अहमदाबाद और भावनगर हवाई अड्डों पर स्थिति सामान्य है।’’
एएआई ने बताया कि इन हवाई अड्डों से विमान परिचालन शुरू करने पर कोई भी निर्णय दोपहर में समीक्षा बैठक के बाद लिया जाएगा।
Latest India News