A
Hindi News भारत राष्ट्रीय खो गया आपका आधार कार्ड, अब क्या करें? जानिए दोबारा कैसे मिलेगा

खो गया आपका आधार कार्ड, अब क्या करें? जानिए दोबारा कैसे मिलेगा

आधार कार्ड आज के समय सबसे ज्यादा जरुरी दस्तावेजों में से एक हैं। ऐसे में अगर ये खो जाए तो निश्चित तौर पर आपको दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। अब अगर ऐसी परिस्थिती आपके सामने आए तो आपको क्या करना है हम आपको बताते है।

Aadhaar Card lost how to download new Uidai guidelines- India TV Hindi Aadhaar Card lost how to download new Uidai guidelines

नई दिल्ली: आधार कार्ड आज के समय सबसे ज्यादा जरुरी दस्तावेजों में से एक हैं। ऐसे में अगर ये खो जाए तो निश्चित तौर पर आपको दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। अब अगर ऐसी परिस्थिती आपके सामने आए तो आपको क्या करना है हम आपको बताते है। आप ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से दोबारा अपना आधार कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले आधार की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। 'ऑर्डर आधार रीप्रिंट' ऑपशन पर क्लिक करना होगा।

इस स्टेप के बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपके 12 अंकों का आधार नंबर या 16 अंकों का वर्चुअल आईडी नंबर दर्ज करना होगा। इसके बाद अगर आपका आधार नंबर रजिस्टर है तो ठीक और नहीं तो 'मोबाइल नंबर इज नॉट रजिस्टर' ऑपशन पर क्लिक करना होगा। अब मोबाइल नंबर को दर्ज करने को कहा जाएगा। अपना नंबर दर्ज करने के बाद आपके फोन पर एक ओटीपी आएगा। 

READ: Pradhan Mantri Shram Yogi Maan-Dhan Yojana: रोजना जमा करें 2 रुपए, मिलेगी 3000 रुपए की पेंशन, देखें पूरी जानकारी

इस स्टेप के बाद आपको ओटीपी को सबमिट करना है। इसके बाद नेकस्ट पेज पर आपको 50 रुपए फीस देने का ऑपशन आएगा। फीस देने के बाद उसे डाउनलोड कर लें। इसके बाद UIDAI आधार कार्ड को दोबार प्रिंट करके आपके रजिस्टर पते पर भेज दिया जाएगा। यह वह तरीका है जिससे आप आधार कार्ड खो जाने पर उसे दोबार पा सकते है। 

UIDAI की तरफ से जारी जानकारी के मुताबिक आप उसकी वेबसाइट से 50 रुपए का शुल्क चुकाने के बाद आधार को रीप्रिंट करने का आवेदन कर सकते हैं। आपके पेमेंट करने के 5 दिन के अंदर स्पीड पोस्ट के जरिये आपको आधार कार्ड मिल जाएगा। अगर आपने आधार कार्ड रीप्रिंट करने के लिए ऑर्डर कर दिया है और आपके पास अब तक आधार नहीं पहुंचा है तो आप इसका स्टेट्स भी चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको UIDAI की वेबसाइट पर ही जाना होगा।

Latest India News