दुनिया भर में अभी तक जानवरों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन जम्मू कश्मीर के राजौरी में एक घोड़ा फिलहाल अपने मालिक के साथ क्वारन्टीन किया गया है। बताया जा रहा है कि घोड़ा पिछले दिनों शोपियां होकर आया था। यह जगह कोरोना वायरस के रेड जोन में आती है। अब घोड़े के मालिक का कोरोना वायरस टेस्ट किया जाएगा। यदि मालिक का कोरोना टेस्ट निगेटिव आता है तो घोड़े को क्वारन्टीन से आजादी मिल सकती है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर के राजौरी में कल शोपियां से वापस आए घोड़े और उसके मालिक को मालिक की रिपोर्ट आने तक क्वारंटीन में भेजा गया है। थाना मंडी के तहसीलदार अंजुम खान ने बताया:"चूंकि यह घोड़ा रेड जोन से होकर वापास लौटा था। जिसके चलते घोड़ के मालिक को हमने सैंपल लेकर प्रशासनिक क्वारंटीन में रखा है, घोड़े को होम क्वारंटीन या आइसोलेशन में रखा गया है।"
दिल्ली में 24 घंटे में 792 नए केस
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों ने दिल्ली सरकार की चिंता बढ़ा दी है। दिल्ली में कोरोना के मरीजों की संख्या 15 हजार के पार पहुंच चुकी है। बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड कोरोना वायरस के 792 नए मामले सामने आए हैं। ये एक दिन में कोरोना संक्रमित होने वालों की सबसे ज्यादा संख्या है। पिछले 24 घंटे में कोरोना की वजह से राजधानी दिल्ली में 15 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ दिल्ली में कोरोना की वजह से मारने वालों की संख्या 303 पहुंच गया है।
Latest India News