भुवनेश्वर: ओडिशा की राजधानी में चल रहे 11 डांस बारों में अवैध रूप से 96 महिलाओं से काम लिया जा रहा था, जिन्हें प्रशासन ने मुक्त करवाया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि बार के पास महिलाओं से डांस कराने का लाइसेंस नहीं था।
भुवनेश्वर के पुलिस उपायुक्त अनूप कुमार साहू ने कहा, “ये महिलाएं पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश, मुंबई, पंजाब, हरियाणा और ओडिशा की हैं। पहचान के सत्यापन के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया।” पुलिस के अलग-अलग दस्तों ने शुक्रवार रात लक्ष्मी सागर और कटक रोड इलाकों में छापेमारी कर महिलाओं को मुक्त कराया।
हालांकि, पूर्व आबकारी अधीक्षक सुदर्शन नायक ने कहा कि बार कुछ खास मौकों पर नृत्य कार्यक्रम करा सकते हैं लेकिन समुचित इजाजत के बाद।
Latest India News