A
Hindi News भारत राष्ट्रीय EXCLUSIVE: 7 दिन पहले बना था प्लान, 2 दिन की रेकी के बाद 150 कमांडोज़ ने 35 आतंकियों को मार गिराया

EXCLUSIVE: 7 दिन पहले बना था प्लान, 2 दिन की रेकी के बाद 150 कमांडोज़ ने 35 आतंकियों को मार गिराया

नई दिल्ली: पहली बार ऐसा हुआ है कि भारतीय सेना ने पीओके में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक किया है। कल रात हुए इस स्ट्राइक के बारे में पाकिस्तान को भनक तक नहीं लगी। भारतीय सेना के

surgical strike

पाक की धमकी, ‘आइंदा भारत ने ऐसी हिमाकत की तो देंगे मुंहतोड़ जवाब’

भारत के आतंकी कैंपों  पर सर्जिकल स्ट्राइक से पाकिस्तान बौखला गया है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने तल्ख लहजे में कहा कि आइंदा अब भारत ने ऐसी हिमाकत की तो हम मुंहतोड़ जवाब देंगे।

पंजाब की सीमा से लगे गांवों को खाली कराया

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान की सीमा से लगे राज्यों को सजग रहने की हिदायत दी है। पंजाब सरकार ने बॉर्डर के सभी स्कूलों को अनिश्चितकाल के लिए बंद करने का आदेश दिया है। राज्य सरकार ने पंजाब की सीमा से लगे 10 किलोमीटर तक के सभी गांवों को जल्द से जल्द खाली करने का आदेश दिया है। वाघा बॉर्डर पर बीएसएफ ने आज शाम होने वाली बीटिंग द रिट्रीट कार्यक्रम को रद्द कर दिया है।

अतंरराष्ट्रीय बॉर्डर पर बढ़ाई चौकसी

सर्जिकल स्ट्राइक के बाद बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर चौकसी बढ़ा दी है। सीमा पर और जवानों की तैनाती कर दी गई है। पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने चंडीगढ़ में सभी विधायकों, मत्रियों और क्राइसिस मैनेजमेंट के अधिकारियों के साथ एक बैठक बुलाई।

आगे की स्लाइड में पढ़ें- गृहमंत्री ने दी सर्जिकल स्ट्राइक की जानकारी

Latest India News