surgical strike
सात दिन पहले हई थी प्लानिंग
भारतीय सेना आतंकियों के लॉन्च पैड पर पिछले सात दिनों से लगातार नज़र बनाए हुए थी। आतंकी इन्हीं सातों कैंप में रह रहे थे और भारत में आतंकवादी हमले की योजना बना रहे थे। सर्विलांस के जरिए ये जानकारी जुटाई जा रही थी कि आतंकी कहां जमा हो रहे हैं और उनपर कैसे टारगेट करना है। कल रात सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम देने से पहले पूंछ और नवगांव में आर्मी ने क्रॉस LOC ट्रेड भी रोक दिया गया था। पुलिस को भी सीमा तक जाने की पाबंदी लगा दी गई थी।
आगे की स्लाइड में पढ़ें- भारतीय सेना की ये पहली सर्जिकल स्ट्राइक है...
Latest India News