surgical strike
सेना के जवानों ने रेंगते हुए किया LoC को पार
इन सभी टारगेट की दूरी LoC से करीब 3 किलोमीटर के अंदर थी। वहां पर भारतीय कमांडोज ने मोर्टार और ग्रेनेड से हमला किया, जबरदस्त गोलीबारी की और कैंप में मौजूद आतंकियों को संभलने का मौका तक नहीं मिला। सेना के जवानों ने रेंगते हुए LoC को पार किया। कार्रवाई में करीब 30 से 35 आतंकी मारे गए।
पाकिस्तान में भारतीय कमांडोज ने घुसकर आतंकवादियों को मारा। आतंकी कैंपों पर 90 मिनट तक हमला किया गया। PoK के चारों आतंकी ठिकानों पर एक साथ हमला किया गया। सिक्योरिटी फोर्सेस ने 6 का ग्रुप बनाकर PoK में सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया। पहले ऑपरेशन की शुरूआत रात 2 बजे जम्मू से भिंबर गली और मेंढर एरिया में की गई। आतंकियों के पहले कैंप को PoK में 500 मीटर के दायरे में खत्म किया गया। आर्मी इनपुट के मुताबिक पाकिस्तानी सेना की मदद से 35 से 40 आतंकवादी भारतीय सीमा में घुसपैठ के लिए तैयार थे। पूरे ऑपरेशन में 35 आतंकियों को मार गिराया गया।
आगे की स्लाइड में पढ़ें- कैसे भारतीय सेना ने पाकिस्तान को भनक तक नहीं लगने दी थी...
Latest India News